July 20, 2025
IMG-20230117-WA0027

हरिद्वार – यूं तो हरिद्वार को धर्म नगरी के नाम से भी जाना जाता है ओर यह कहा जाता है कि देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार आकर मां गंगा में स्नान करके अपने पापों से मुक्ति पाते हैं, लेकिन अब यह  कहना गलत नहीं होगा कि अन्य जनपदों से आकर लोग हरिद्वार में पाप कर रहे हैं। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि वीडियो में देखकर साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरीके से सिडकुल थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियां बढ़ने लगी है। यूं तो सिडकुल में सैकड़ो कंपनियां हैं और इन कंपनियों में हजारों की संख्या में युवक-युवती काम करके हरिद्वार में जीवन यापन कर रहे हैं। वही अब सिडकुल की सड़कों पर आपको कुछ ऐसी महिलाएं भी मिल जाएंगी जो जिस्मफरोशी का धंधा करती है। यह महिलाएं आपको पूरी सुरक्षा देने का दावा भी करतीं  है।

देख विडियो 👇👇👇

पावरलूम की स्थापना वस्त्रोत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा – गणेश जोशी।

सिडकुल थाना क्षेत्र में कहाँ होता है यह गलत काम यह पढ़े

सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित पेंटागन मॉल से सिडकुल थाने की तरफ जाने वाले मार्ग पर आपको सड़क किनारे बैठे हुई इन महिलाओं का ग्रुप मिल जाएगा। एक ग्रुप में चार से पांच महिलाएं होती है और एक – दो महिलाएं सड़कों पर भी घूमती हुई ग्राहकों  का इंतजार करती रहती है । सूत्रों की अगर मानें तो यह महिलाएं आते जाते लोगो से अश्लील इशारे भी करती हुई नजर आ जाती है। ये कोई पहला मामला नहीं है, जब यहां ऐसी हरकत हुई हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी महिलाओ को इसी जगह से पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन कार्यवाही के असर  के नाम पर शून्य ही दिखाई देता है। सिडकुल में किर्बी चौक से लेकर राजा बिस्कुट चेक पोस्ट के बीच में आपको इन महिलाओं का ग्रुप सड़क पर कहीं भी दिखाई दे जाएगा और सिडकुल थाना क्षेत्र के इन दोनों चौक पर 24 घंटे पुलिस  तैनात रहती हैं। इतना ही नहीं इन सड़कों पर दिन भर में 20 से अधिक बार चीता पुलिस और थाने की गाड़ी मैं तैनात थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी गस्त करते हैं बावजूद इसके इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती ।

गूगल मैप पर सेटेलाइट द्वारा खींचकर डाली गई (3डी) फोटो में भी दिखाई देती है यह महिलाएंIMG 20230117 155923

यदि आप गूगल मैप के माध्यम से इन महिलाओं को खोजना चाहते हैं तो यह काम भी आप अपने फोन से बड़ी आसानी से कर सकते हैं बस आपको अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल मैप्स पर जाकर लोकेशन  में पेंटागन मॉल टू राजा बिस्किट चौक डालना होगा। बस उसके बाद आपको 3D ऑप्शन पर जाकर आगे बढ़ते रहना है सिडकुल पेट्रोल पंप के पास आपको सेटेलाइट के द्वारा कैप्चर किया गया फोटो में यह महिलाएं दिखाई दे जाएगी लेकिन जब यह महिलाएं गूगल मैप के 3d ऑप्शन पर भी दिखाई देती है तो क्या कारण है कि यह महिलाएं पुलिस को क्यों नहीं दिखाई देती है जबकि सुबह से ही ये महिलाएं सड़क पर खड़ी होने लगती हैं, जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान अपनी और खींचती हैं। महिलाएं लोगों को अपने पास नहीं बुलाती बल्कि इनके रंग रूप को देख लोग खुद ही इनकी तरफ बढ़ जाते हैं।

पुलिस की नहीं है टेंशन बेफिक्र होकर जाइए आप

IMG 20230117 WA0026

खबर है कि वेश्यावृत्ति से जुड़ी इन महिलाओं के पास ग्राहकों के लिए कमरे की पूरी व्यवस्था होती है एक वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है कि कुछ समय के लिए होटल में जाने के महिला 600 से ₹700 लेती है जिसमें आपसे अलग से कमरे का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा अगर आपको महिला के साथ पूरा दिन बिताना है तो आपको 4 से 5 हज़ार महिला को एडवांस देने होंगे, लेकिन इन महिलाओं की यह भी शर्त होती है की वह आपको अपने परिचित के ही होटल में ले कर जाएगी आपके साथ किसी अन्य होटल में नहीं जाएगी विडियो में यह भी दावा कर रही है कि पुलिस की कोई टेंशन नहीं है जब वीडियो में पूछा गया कि जिले के नए कप्तान  के आने की वजह से समस्या होने की बात पर महिला की प्रतिक्रिया निश्चिन्तता भरी थी। तब भी महिला यही कहती दिखाई दे रही है कि पुलिस की कोई दिक्कत नही है। सूत्रों की माने तो यह जिस्मफरोशी का धंधा पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है और यदि हमारे सूत्र गलत  हैं तो आज तक इन महिलाओं के ऊपर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई। अब देखना यह होगा कि इस खबर के बाद पुलिस प्रशासन किस तरह के एक्शन दिखाता है या फिर किन बातों को कहते हुए अपना पल्ला झाड़ता है।

पावरलूम की स्थापना वस्त्रोत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा – गणेश जोशी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *