
बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रूहल्की किशनपुर निवासी राहुल की शादी मेरठ की रहने वाली गुंजन नामक लड़की के साथ हुई थी राहुल ऋषिकेश में ही नौकरी किया करता था और अक्सर वीकेंड पर अपने घर रोहल्की किशनपुर आया करता था गुंजन राहुल के माता-पिता के साथ ही गांव में रहती थी रोजाना की तरह बुधवार रात को भी सब अपने अपने कमरे में सोने चले गए रात करीब 2:00 बजे पता चला कि गुंजन ने अपने कमरे में फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है बहू को फंदे से लटका देख ससुराल वालों में हड़कंप मच गया उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बहादराबाद थाना पुलिस को दी घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने फंदे से झूलते गुंजन के शव को नीचे उतर आया पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन कहीं पर भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया पत्नी की आत्महत्या की सूचना पर राहुल भी रात में ही अपने गांव पहुंच गया पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को मेरठ में दे दी गई जिसके बाद परिजन भी रोहल्की किशनपुर गांव पहुंच गए हैं बताया जा रहा है कि 1 साल पहले ही राहुल का विवाह गुंजन के साथ हुआ था। फिलहाल अभी आत्महत्या के कारणों का पता पुलिस को नहीं लग पाया है थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अमृत का केशव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जाएगा फिलहाल मृतक के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन यदि लड़की के परिजन इस संबंध में किसी भी तरह की कोई तहरीर देते हैं तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि लड़की के विवाह को अभी सिर्फ 1 साल ही हुआ था इसलिए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा साथ ही पुलिस भी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्या कारण रहा कि लड़की ने शादी के 1 साल के भीतर ही मौत को गले लगा लिया।