January 27, 2026
58205840-7884-4119-baf9-5e3575b11aea.jpg

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित सभागार में कर्मचारियों के सम्मेलन के बाद माह अक्टूबर की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। क्राइम मीटिंग में एसएसपी द्वारा लम्बित विवेचनाओं व माह अक्टूबर में घटित अपराधों पर समीक्षा करते हुए कुछ लापरवाह थानेदारों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपड़ेट सूचनाओं के साथ अपराध गोष्ठी में सामिल होंगे लापरवाही किसी दशा में क्षम्य नहीं होगी।

 

जनपद के थाना/ चौकियों में जो निर्माण कार्य चल रहे है सम्बन्धित थाना प्रभारी एंव क्षेत्राधिकारी साप्ताहिक रुप से उनका निरीक्षण करेंगे जिसकी रिपोर्ट पुलिस कार्यालय में प्रेषित करेंगे, जिससे की उसकी अपड़ेट कार्यदायी संस्था को अवगत कराते हुए कार्य को उच्च गुणवक्ता के साथ पूर्ण कराया जा सके।

1763638504 994 अपराध नियंत्रण पर एसएसपी डोबाल सख्त—लापरवाह थानेदारों को फटकार पुलिसिंग

पुलिस एक अनुशासित फोर्स है सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि उच्च अधिकारी स्तर पर जो आदेश निर्देश प्राप्त होते है उनका अनुपालन अवश्य करेंगे किसी कारण वश नहीं हो पाता है तो सम्बन्धित अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवश्य अवगत करायेंगे । सभी लोगों को अपनी- अपनी जिम्मेदारियों का समय से निर्वहन करना आवश्यक है।

 

आने वाले दिनों में ठंड़ के कारण कोहरा पड़ने की सम्भावना हो जाती है जिस हेतु देहात क्षेत्र में काफी अधिक सर्तकता की आवश्यकता है जिस हेतु सभी थाना प्रभारी अपने- अपने क्षेत्रों में रात्रि हेतु अलाव एंव अन्य आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे जिससे की सभी कर्मचारी मुस्तेदी के साथ अपनी –अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे। विगत दिनों दिल्ली में हुई घटना के दृष्टीगत सभी थाना प्रभारी अपने- अपने क्षेत्रों में गहनता से सत्यापन एंव लगातार चैकिंग अभियान चलाते रहेंगे , बीडीएस प्रभारी राउण्ड द क्लॉक अपनी टीम के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग अभियान चलायें एंव लाभप्रद सूचना से उच्चाधिकारियों को समय से सूचित करें।

1763638504 476 अपराध नियंत्रण पर एसएसपी डोबाल सख्त—लापरवाह थानेदारों को फटकार पुलिसिंग

अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा निम्न बिन्दुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया-

तंबाकू मुक्त युवा कैम्पेन को सभी गंभीरता से लें ,तम्बाकू सेवन के नुकसान के बारे में अपने- अपने क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं एवं आमजन को नुक्कड़ नाटक एवं गोष्ठी के माध्यम से जागरुक किया जाए।

 

लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में संबंधित सर्किल ऑफिसर्स ध्यान दें। पूरी पारदर्शिता के साथ गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण किया जाए। शांति व्यवस्था प्रभावित कर रहे तत्वों के विरुद्ध प्रत्येक दशा में विधिक कार्यवाही अमल में लाते हुए आपराधिक तत्वों पर सतर्क नजर रखी जाये ताकी बड़ी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *