July 20, 2025
IMG-20230211-WA0010

हरिद्वार।‌ एनयूजे आई उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल महासचिव निशांत चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम लागू कराने की घोषणा की है।‌ सीएम की घोषणा से पत्रकारों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम लागू होने से पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं में कमी आएगी वही पत्रकार निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम लागू करने की सीएम भूपेश बघेल की घोषणा का नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल महासचिव निशांत चौधरी ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी उत्तराखंड में अभिलंब प्रभाव से पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम को लागू कराने की मांग की। इस मौके पर निशान चौधरी ने कहा कि एनयूजे,आई लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम लागू कराने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून अधिनियम की घोषणा करने वाला दूसरा राज्य बन गया है। लेकिन अभी इसे किसी राज्य में लागू नहीं किया गया है। इसके लिए सभी पत्रकारों एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इस मौके पर निशांत चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, महासचिव प्रसन्ना मोहंती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, मुख्य संरक्षक उत्तराखंड ब्रह्मदत्त शर्मा, प्रदेश संरक्षक सुनील दत्त पांडे, पूर्व अध्यक्ष कैलाश जोशी, पूर्व महासचिव सुशील त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज, प्रदेश कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी, महासचिव राजू पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता डॉ ज़फ़र सैफी सहित सभी पत्रकार बंधुओं का आभार जताते को अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *