July 20, 2025
IMG-20230219-WA0001

हरिद्वार – गंगा की लहरों में थोड़ी सी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है शनिवार शाम एनडीए की पढ़ाई कर रहा एक छात्र गंगा की तेज लहरों में डूब गया जबकि उसके दोस्त गंगा में तैरते समय उसकी वीडियो बनाते रह गए जब तक दोस्तों को समझ आया कि उनका साथी गंगा में डूब रहा है तब तक काफी देर हो चुकी थी पुलिस की सूचना पर गोताखोर गंगा में डूबे छात्र की तलाश में जुटे हुए हैं।

वीडियो बनाने के फेर में गाजियाबाद का एक छात्र गंगनहर में डूब गया। छात्र जब डूब रहा था, तब उसके दोसत वीडियो बनाने में व्यस्त थे। जल पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद भी अभी तक छात्र का अता पता नहीं चल सका। लापता छात्र देहरादून में रहकर एडीए की तैयारी कर रहा था। घटना वीआईपी डामकोठी के पास ओमपुल की है। गाजियाबद यूपी से पांच दोस्त यहां शनिवार शाम पहुंचे थे। वे सभी ओमपुल गंगा घाट पर नहा रहे थे।

IMG 20230219 WA0000

इसी दौरान एक युवक आयुष पटवाल 17 वर्ष पुत्र अनूप सिंह पटवाल निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद यूपी पुल से छलांग लगाने की बात कहकर गया। उसने अपने दोस्तों से अपनी पुल से कूदते हुए वीडियो बनाने की बात कही, जिस पर दोस्तों ने हामी भर दी। आयुष ने पुल से छलांग लगाई, तब उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे। पुल से कूदने के बाद करीब पचास मीटर तक आयुष तैरता रहा लेकिन उसके बाद गंगनहर ने उसे अपने आगोश में ले लिया। उसके डुबते हुए दोस्त वीडिया बना रहे थे लेकिन जब वह डूब गया तब दोस्तों ने चीखना चिल्लाना शुरु किया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई मौके पर पहुंच गए। जल पुलिस को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन युवक का अता पता नहीं चल सका। चौकी प्रभारी के अनुसार छात्र एनडीए में भर्ती की तैयारी देहरादून में रहकर कर रहा था।उसकी तलाश कर रहे है। इस घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दे दी गई है।

 

नीलघारा में डूबा था आईआईटी का छात्र:

गंगा में किसी के डूबने का यह कोई पहला मामला नहीं है बीते सप्ताह आईआईटी रुड़की से अपने शिक्षक और साथियों के साथ हरिद्वार आए एक छात्र की नीलधारा स्थित घाट पर इसी तरह लापरवाही से नहाते समय डूब कर मौत हो गई थी उस घटना में भी मृतक के साथी उसकी तैराकी का वीडियो बना रहे थे और देखते-देखते वह गंगा की लहरों में ओझल हो गया था गनीमत यह रही थी कि गोताखोरों द्वारा चंद घंटों की मशक्कत के बाद छात्र का शव गंगा से निकाल लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *