
चंद पैसो के लालच में सुबह शाम साथ घूमने वाला एक दोस्त ही अपने दोस्त का कातिल बन गया 1 सप्ताह पूर्व रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिडकुल के पीछे एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था जिसे जानवरों द्वारा नोच लिया गया था पुलिस को मौके से शराब की कई खाली बोतलें भी बरामद हुई थी जिसके बाद पुलिस ने अंदाजा लगाया था कि शराब पीकर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है 5 दिन तक तो इस शव की पहचान भी नहीं हो पाई थी लेकिन बाद में कपड़ों के आधार पर परिजनों ने मृतक की पहचान पॉपीन 28 वर्ष निवासी सिडकुल के रूप में की थी इस हत्याकांड को लेकर सिडकुल पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुट गई थी पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से पड़ताल की तो पता चला पॉपीन अक्सर अपने किसी दोस्त के साथ शराब पीने जाया करता था पुलिस ने जब उस दोस्त को तलाशना शुरू किया तो पुलिस के हाथ पॉपीन के दोस्त रविंद्र पुत्र पालू निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी नंदा वाली गली रोशनाबाद के रूप में हुई जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी और पॉपीन उसे पैसे नहीं दे रहा था जिसके बाद उसने पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी और उसके जेब में मिले 3200 रुपए लेकर फरार हो गया पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
क्या कहते हैं एस एस पी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 1 सप्ताह पूर्व लोकसभा क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसकी बाद में पहचान पॉपीन के रूप में हुई थी मृतक मजदूरी आदि का काम किया करता था इसके एक दोस्त ने इससे पैसे लेने के लिए अपने साथ ले गया था क्योंकि मृतक के पास अक्सर कुछ पैसे रहा करते थे रोशनाबाद स्टेडियम के पीछे ले जाकर आरोपी ने इट से उसके सर पर कई वार किए थे जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी उसके शव को जानवरों ने भी बुरी तरह से नोच लिया था वारदात को जान देने के बाद आरोपी उसकी जेब से पैसे लेकर भाग गया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी आरोपी की गिरफ्तारी करने के बाद की गई पूछताछ में पता चला कि नशे की हालत में था और उसे पैसे की जरूरत थी इसलिए उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।