July 20, 2025
IMG-20230315-WA0024

हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक निजी चिकित्सालय में एक महिला ने ऐसी जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया जो कोख में ही आपस में चिपक गई थी जन्म के उपरांत बच्चियों की जीवन रक्षा के लिए चिकित्सकों ने दोनों को तत्काल ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया है जबकि मां को अपने अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के इतिहास में आज तक ऐसा मामला सामने नहीं आया है जिसमें किसी मां ने आपस में चिपके हुए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया हो लेकिन बुधवार दोपहर सराय इलाके में रहने वाले परवेज ने अपनी गर्भवती पत्नी शीबा को सराय में स्थित ओजस अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया रात करीब 8:00 शीबा ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया लेकिन इस डिलीवरी केस में खास बात यह रही कि पैदा हुई दोनों बच्चियां पेट से आपस में पूरी तरह से जुड़ी हुई थी लेकिन दोनों की हालत सामान्य थी और वह सही से सांस भी ले रही थी बच्चों की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल इस मामले की जानकारी एम्स ऋषिकेश अस्पताल को दी जिसके बाद दोनों बच्चियों को तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है जहां पर चिकित्सक इन बच्चियों को ऑपरेशन द्वारा अलग करने का काम करेंगे ताकि दोनों बच्चियां भविष्य में सामान्य तौर पर अपना जीवन यापन कर सके ऐसे ही बच्चों की पूरी जांच की जाएगी कि दोनों को अलग करने में किसी तरह का कोई खतरा तो नहीं है ओजस अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में बच्चियों की मां की हालत बिल्कुल ठीक है ऑपरेशन द्वारा मां ने बच्चियों को जन्म दिया था मां को अभी अस्पताल में ही उपचार के लिए रखा गया है।

नये स्वरूप में नज़र आयेंगे आंगनबाडी केन्द्रः डॉ0 धन सिंह रावत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *