
पत्रकार संदीप चौधरी
हरिद्वार – पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली एवं एसएसआई लक्सर अंकुर शर्मा को परिचय पत्र देकर एसएसपी ने किया सम्मानित लापरवाह अधिकारियों पर जमकर बरसे एसएसपी सुस्त वह लापरवाह अधिकारी ना करें थानेदार की उम्मीद एसएसपी अजय सिंह के क्राइम मीटिंग के दौरान देख एक सख्त तेवर काम करने वाले थाना अध्यक्ष एवं पुलिसकर्मी को ही किया जाएगा सम्मानित काम में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी वह थानाध्यक्ष ना करें उम्मीद ड्रग्स फ्री देवभूमि एवं नशे का धंधा करने वाले वह गोकशी करने वाले अपराधियों खिलाफ एसएसपी अजय सिंह के दिखे सख्त तेवर लापरवाह थानाध्यक्ष वह पुलिसकर्मी थानों में नहीं मिलेगी तैनाती सम्मेलन के दौरान एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों की समस्या भी पूछी और उसका निस्तारण भी किया क्राइम और बड़ी वारदातों के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले 27 जवानों की तारीफ एवं सभी पुलिसकर्मियों को प्रश्नपत्र देकर सम्मानित किया एसएसपी ने थानाध्यक्ष एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि काफी लंबे समय से जो विवेचना लंबित पड़ी है समय से पूरा कराएं क्षेत्राधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेजें।