July 20, 2025
IMG-20230117-WA0028

हरिद्वार – कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नाले में एक महिला का शव मिलने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया शव पानी में ऊपर ना आए इसके लिए उसकी कमर पर आरोपी द्वारा रेत से भरा एक कट्टा भी रखा गया था फिलहाल पुलिस ने शव को नाले से निकाल पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है मृतका की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 2:00 गैस प्लांट चौकी पुलिस को सूचना मिली कि उनकी चौकी के पीछे से निकलने वाले नाले में एक शव पड़ा हुआ है इस खबर के मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गैस प्लांट चौकी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखने के बाद इसकी सूचना कोतवाल और तमाम आला अधिकारियों को दी गई। पुलिस द्वारा जब शव को बाहर निकलवाया गया तो वह एक महिला का शव था सलवार सूट पहने महिला के शव को उल्टा कर नाले में डाला गया था शव पानी में ऊपर ना आए इसके लिए आरोपियों ने उसकी कमर पर एक रेत से भरा कट्टा भी रखा हुआ था शव करीब 30 वर्षीय महिला का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक महिला की किसी तरह की कोई पहचान नहीं हो पाई है कि आखिर वह महिला कौन है और कहां की रहने वाली है।

हिम्मत की है बार: यदि इस महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है तो यह एक बड़ी हिम्मत की बात है क्योंकि जिस जगह पर सब मिला है वह कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी से लगती हुई जगह है शव को लाकर पुलिसकर्मियों के आवास के पीछे फेंकना कोई आसान बात नहीं है और वह भी तब जब बिल्कुल बराबर में आवाज के साथ पुलिस चौकी भी मौजूद हो।

क्या कहती है पुलिस:
कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि गैस प्लांट चौकी के पीछे स्थित पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास के बराबर से होकर एक नाला गुजरता है नाले के एक तरफ औद्योगिक क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सड़क है इसी नाले के अंदर दोपहर करीब 2:00 बजे एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवा कर उसका पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। महिला के शव की आयु करीब 30 वर्ष लग रही है लेकिन अभी इसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है और ना ही इसके पास से कोई ऐसा पहचान पत्र मिला है जिससे महिला का पता लग सके हालांकि महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।

हरिद्वार का सिडकुल थाना क्षेत्र क्या बन रहा रेड लाइट एरिया ? विडियो देख कर लगाएं अनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *