July 20, 2025
IMG-20230201-WA0012

हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वह चलती सड़क पर स्थित दुकानों के ताले तोड़ने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं मंगलवार आधी रात के बाद बाजार चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नकाबपोश चार बदमाशों ने 7 दुकानों के ताले चटका दिए। पूरी रात कष्ट का दावा करने वाली पुलिस को इस घटना की सूचना तड़के राहगीरों द्वारा दी गई जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया अप पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
नए कप्तान के 4 संभालने के बाद विशेष रुप से रात में होने वाली चोरियों पर काफी हद तक अंकुश लगा था लेकिन बहादराबाद थाना क्षेत्र में चलती सड़क पर एक साथ सात दुकानों के ताले और शटर तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चोरों ने एक बार फिर बाद रापात पुलिस को खुली चुनौती दे दी है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तड़के राहगीरों द्वारा सूचना दी गई कि बहादराबाद स्थित पृथ्वीराज इंटर कॉलेज के बाहर स्थित सात दुकानों के ताले और शटर टूटे पड़े हैं राहगीरों से मिली इस जानकारी के बाद बहादराबाद थाना पुलिस में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरो कि जब फुटेज कंगाली गई तो रात करीब 12:30 बजे नकाबपोश 4 बदमाशों द्वारा बड़े ही बेखौफ अंदाज में चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिया गया लोई ओढ़े आए बदमाशों ने किसी दुकान का ताला तोड़ा तो किसी दुकान में शटर ही उखाड़ दिया सीसीटीवी फुटेज को देखता है कि चोरों को इन दुकानों में नकदी की तलाश थी अधिकतर दुकानों में तो चोरों ने गल्ले मैं रखें पैसों पर हाथ साफ किया जबकि एक या दो दुकान में रखा सामान भी चोर उड़ा ले गए।

IMG 20230201 WA0010रात्रि गश्त की खुली पोल: चोरी की अधिकतर वारदातें रात में ही अंजाम दी जाती हैं यही कारण है कि पुलिस कप्तान का फोकस रात्रि गश्त पर ज्यादा है कप्तान के सख्त आदेश के बावजूद बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस रात्रि गश्त को लेकर कितना संजीदा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात 12:30 बजे के करीब हुई घटना का रात में पुलिस की पता ही नहीं चला। यदि रात में कष्ट होती तो पुलिसकर्मियों को लोगों से पहले इस चोरी का पता चल जाता। लेकिन रात की घटना की पुलिस को सुबह लोगों द्वारा ही जानकारी दी गई जिससे पुलिस की मुस्तैदी का साफ पता चलता है।

छुट्टी पर हैं थानाध्यक्ष: 2 दिन पहले ही थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा 3 दिन की छुट्टी पर गए थे आज रात को उन्हें वापस लौटना है लेकिन थानाध्यक्ष के लौटने से पहले ही चोरों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में अधीनस्थों की कार्यशल्ली पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है।

सीसीटीवी हो सकते हैं मद्दादगार साबित: चोरी की इस बड़ी वारदात में एक बात अच्छी है कि जिन दुकानों में चोरी हुई वहां के दुकानदारों ने न केवल दुकान के बाहर बल्कि दुकान के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे जिसमें चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई न केवल इन कमरों में चोर आते हुए नजर आ रहे हैं बल्कि दुकान के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते भी साफ कैद हुए हैं।

क्या कहते हैं प्रभारी इंचार्ज: प्रभारी इंचार्ज और बाजार चौकी प्रभारी अशोक शीर्षवाल ने बताया को स्थानीय लोगों द्वारा सात दुकानों के शटर टूटे होने की जानकारी तड़के दी गई। चोरों ने अधिकतर दुकानों में से गल्ले में रखे पैसों पर हाथ साफ किया है जबकि कुछ दुकान में से सामान ले उड़े हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों नकाबपोश चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में पहुंच किया पठान मूवी का विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *