
हरिद्वार – श्यामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी गनीमत यह रही कि कार के सेफ्टी बैलून खुलने के कारण कार चला रहे युवक को कम चोटें आई हैं मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने घायल को खाई से निकाल तत्काल 108 द्वारा जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है जहां युवक का उपचार शुरू किया गया है।
श्यामपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम करीब 9:15 श्यामपुर की ओर से आ रही एक बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर चंडी देवी रोपवे से पहले खाई में जा गिरी कार को खाई में गिरता देख राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना श्यामपुर पुलिस को दी जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे चंडी घाट चौकी पुलिस ने 108 को घटना की जानकारी दी और खाई के अंदर गिरे युवक को बा मुश्किल कंधे पर टांग बाहर निकाला मौके पर पहुंची 108 द्वारा युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है पुलिस के अनुसार घायल युवक कमल कांत कंकाल जी का रहने वाला है और उसे पैरालाइसिस हुआ हुआ है प्रत्येक सदस्यों ने बताया कि कमल का सड़क पर अभी गाड़ी मोड रहा था इसी दौरान गाड़ी बैक करते हुए गहरी खाई में जा गिरी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने बमुश्किल कड़ी मशक्कत के बाद खाई से घायल युवक को बाहर निकाला गनीमत यह रही कि दुर्घटना होने के कारण कार के एयर बैलून खुल गए जिस कारण कार चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई है श्यामपुर थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि कार सवार युवक को ज्यादा चोट नहीं आई है उसके हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है जबकि शरीफ पर कुछ छोटी मोटी छोटे लगी है घायल को 108 द्वारा जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।
हरिद्वार में पहली बार पैदा हुए आपस में चिपके हुए जुड़वा बच्चे , जच्चा बच्चा तीनो सुरक्षित