July 20, 2025
IMG-20230426-WA0021

संवाददाता – संदीप चौधरी

रुड़की – विवास कार्यो की गुणवत्ता को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली जिला पंचायत का एक और कारनामा सामने आया है, जीरो टॉलरेंस की धामी सरकार में भाजपा के ही जिलापंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में ठेकेदार निर्माण कार्यो में खूब चांदी काट रहे है, हद तो तब हो गई जब जिलापंचायत अध्यक्ष के फटकार लगाने के बाद भी ठेकेदार अपनी हरकत से बाज नही आया, अब जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो कार्य रोकना पड़ा, जो अपने आप मे कई सवाल खड़े कर रहा है।

दरअसल बेलड़ा से बजुहेडी मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाईल्स की सड़क का निर्माण जिलापंचायत के करकमलों से किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व सड़क निर्माण सामग्री में गड़बड़ी मिलने पर सड़क का काम रोक दिया गया था, जो ज्यूँ का त्यू रुका पड़ा है। इसी के साथ एक इसी मार्ग पर एक इंटरलॉकिंग सड़क का काम शुरू किया गया जो पूर्व सड़क की भांति होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क निर्माण में पैसों की बंदरबांट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सवाल उठाए, जब इस बाबत जिलापंचायत अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने ठेकेदार को फटकार तो लगाई लेकिन कार्रवाई करने की जहमत गवारा नही की। सवाल ये उठता है कि जब पहली सड़क का कार्य गुणवत्ता के चलते बंद किया गया है तो वर्तमान सड़क में गुणवत्ता का ख्याल क्यों नही रखा गया, सवाल ये भी है कि जिलापंचायत अध्यक्ष के संज्ञान में आने बाद भी ठेकेदार अपनी मनमानी से क्यों नही मान रहे। क्यों ज़ीरो टॉलरेंस सरकार का असर निर्माणाधीन कार्यो में नजर नही आ रहा, सवाल कई है लेकिन जवाब के नाम पर सफेद हाथी। अब देखने वाली बात ये होगी कि जीरो टॉलरेंस का तमगा लिए जिलापंचायत अध्यक्ष ऐसे भृष्ट ठेकेदारों पर क्या कार्रवाई अमल में लाते है। या नहीं और लाते हैं तो कब तक लाते हैं यह देखने वाली बात होगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *