July 20, 2025
पेंटागन मॉल

हरिद्वार – हरिद्वार स्थित पेंटागन मॉल पर इन दिनों काले बादल मंडरा रहे है यह बात हम नही बल्कि मॉल के अंदर बाहर लगा नोटिस बता रहा है। सुपरटेक ग्रुप को बैक ने करीब 300 करोड़ के कर्ज न चुकाने पर मॉल पर नोटिस चस्पा किया है इतना ही नही मॉल परिसर में बनी आधिकतर दुकान पर भी नोटिस चस्पा किए गए है जिस कारण दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। मॉल में दुकान संचालकों का कहना की हमने हमेशा ही मॉल का कियारा समय से जमा किया है उसके बाद बैंक ने हमारी दुकानों पर नोटिस चस्पा किया है और कहा है की अब दुकान का किराया बैंक मैं जमा करना होगा।इस पूरे मामले को लेकर जब पेंटागन मॉल के प्रबंधक विकास पुरी से बात की गई तो उन्होंने कहा की इस पर वह कुछ नही कहा सकते यह पूरा मामला हेड ऑफिस से जुड़ा हुआ है।

बीती दिनों मॉल प्रबंधन ने छोटे दुकानदारों को दिखाया था बाहर का रास्ता,अब खुद जाना पड़ सकता है बाहर

IMG 20230611 WA0011

जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फ़ेंका करते’ यह कहावत मॉल के पर बिल्कुल सही ढंग लागू होती है क्योंकि बीते दिनों मॉल मैनेजमेंट ने मॉल सुंदर और मॉल में बिजनेस बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ छोटे दुकानदारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था पीड़ित दुकानदारों ने मॉल  मैनेजमेंट से लेकर कोर्ट तक गए लेकिन उसके बावजूद भी पीड़ित दुकानदारों को बाहर निकाल दिया था लेकिन कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया अब मॉल मैनेजमेंट का मॉल से बाहर जाने का समय आ गया है। क्योंकि बैंक ने करीब 300 करोड़ रुपए का नोटिस मॉल के चस्पा कर दिया है।

दुकानदारों को परेशान होने की नही है आवश्कता नही ।

मॉल प्रबंधक विकास पुरी ने जानकारी देते हुए बताया की मॉल में मौजूद एक भी दुकानदार को परेशान होने की आवश्कता नही क्योंकि मॉल जैसे चल रहा है वैसे ही चलता रहेगा अब आप को यह समझने की आवश्कता है की अब जो किराया दुकानदारों ने मॉल मैनेजमेंट वसूला करता था वह किराया बैंक वसूले जाएगा।

नोटिस में क्या लिखा यह भी देखें।

तमंचो से लैस तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

IMG 20230611 WA0012

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *