हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने देशभक्ति के रंग को पर्यावरण प्रेम से जोड़ते हुए एक अनोखी मिसाल पेश की। जिले के सभी थानों और कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने न सिर्फ देश के प्रति निष्ठा दोहराई, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया।हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत वृक्षारोपण कर जवानों को संदेश दिया कि हर पुलिसकर्मी अपने आसपास एक फलदार और छायादार पेड़ जरूर लगाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
सिडकुल थाना परिसर में, थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में सैकड़ों फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए। उन्होंने कहा कि यह मुहिम सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसे लगातार आगे बढ़ाया जाएगा ताकि हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का सपना साकार हो सके।हरिद्वार पुलिस का यह कदम न सिर्फ कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने का प्रतीक है, बल्कि समाज और प्रकृति के प्रति गहरी संवेदनशीलता का भी उदाहरण है।
