November 17, 2025
haridwar 2

मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, श्रीमती आकांक्षा कोंडे के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हरिद्वार स्थित पतंजलि प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड फ़ार्मिंग क्लस्टर (IFC) क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 8 से 10 सितंबर, 2025 तक संपन्न हुआ, जिसमें भगवानपुर एवं बहादराबाद ब्लॉक से जुड़े कुल 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत IFC कर्मचारियों को सतत ग्रामीण विकास हेतु आवश्यक ज्ञान, व्यावहारिक अनुभव और प्रेरणा प्रदान करना था।

haridwar 1

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा गया, जिनमें प्रमाण पत्र वितरण, पतंजलि मेगा मार्ट का अवलोकन और पतंजलि गौशाला का भ्रमण प्रमुख रहे। इन गतिविधियों ने प्रतिभागियों को कृषि-आधारित उद्यमिता, विपणन की समझ और पशुपालन से जुड़ी आधुनिक पद्धतियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के समापन पर यह विश्वास व्यक्त किया गया कि इस तरह के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण न केवल कर्मचारियों को उनके दायित्वों के निर्वहन में दक्ष बनाएंगे, बल्कि ग्रामीण आजीविका संवर्धन और सतत विकास की दिशा में भी नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *