November 17, 2025
jilapanchyat4

सोमवार को प्रेक्षागृह पौड़ी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शपथ दिलायी, जबकि सदस्यगणों को शपथ अध्यक्ष ने दिलायी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगणों को बधाई संदेश भेजा गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और नवनिर्वाचित सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

jilapanchyat3

इस अवसर पर विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने कहा कि जिला पंचायत की कमान महिला के हाथों में होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और अपनी मेहनत व लगन से नये कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यगण मिलकर जनपद को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। विधायक ने कहा कि जनता ने हमें विश्वास के साथ चुना है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि गांव-गांव तक विकास कार्य पहुंचाया जाए और हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाया जाय।

अध्यक्ष जिला पंचायत रचना बुटोला ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचित सभी सदस्यगण जिला पंचायत परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल का यह कार्यकाल जनता की सेवा और विकास कार्यों को समर्पित रहेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हम सब मिलकर जनपद को एक आदर्श स्वरूप देंगे।

jilapanchyat2

अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर विकास की गति तेज करने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी सदस्य जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करेंगे। मंच का संचालन त्रिभुवन उनियाल ने किया।

इस अवसर पर पौड़ी विधानसभा के विधायक राजकुमार पोरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार,
वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत डॉ. सुदेश जुगराण, कार्य अधिकारी जिला पंचायत भावना रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी सहित अन्य अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *