November 17, 2025
PAURI1

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज के मार्गदर्शन एवं निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन पौड़ी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने द्यूला, देवकुंडई, पोखड़ा तथा एकेश्वर ब्लॉक के अन्य प्रभावित गांवों में गुलदार की गतिविधियों पर सतत निगरानी शुरु कर दी है।

जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशन में वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने हेतु पर्याप्त संख्या में पिंजरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही वन कर्मियों की गश्त को और बढ़ाया गया है। संभावित क्षेत्रों में ट्रेंकुलाइज़र गन और कैमरे भी तैनात किए गए हैं, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

जिला प्रशासन ने स्थानीय ग्रामवासियों से सतर्क रहने एवं प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। ग्रामीणों को राहत और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वन विभाग स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। उन्होंने जनता से धैर्य एवं सहयोग की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *