July 20, 2025
IMG-20230714-WA0000

हरिद्वार -रुड़की क्षेत्र के रहमतपुर गांव में घूम घूम कर सब्जी बेचने वाला छोटे-छोटे तीन बच्चों की मां को लेकर हुआ फरार पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है बेल्डा गांव के रहने वाला शहजान पुत्र काला जोके मोटरसाइकिल पर सब्जी व फल रखकर -गांव वह कस्बे में घूमकर बेचता था वही रहमतपुर गांव के एक महिला को लेकर फरार हो गया महिला के पति और परिजनों द्वारा आस-पड़ोस मैं महिला को काफी ढूंढा जब महिला का कुछ पता नहीं चला महिला के पति ने पिरान कलियर थाने में पहुंचकर बेल्डा निवासी शहजाद पुत्र काले के खिलाफ तहरीर दी कि मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर शहजान एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया पति का कहना है कि घर में रखे सोने चांदी की ट्रूम वा ₹31हजार रूपए भी महिला अपने साथ ले गई हालांकि महिला के 3 बच्चे भी हैं जो बहुत छोटे छोटे हैं बच्चों का मां को याद करते हुए रो रो कर बुरा हाल है वह थानाध्यक्ष जहांगीर अली का कहना है कि तहरीर आई है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और सभी मोबाइल नंबर की लोकेशन भी खा ली जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *