
हरिद्वार- रुड़की के कमेलपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई फायरिंग और पथराव के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ गभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है लेकिन आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है। भीम आर्मी के नेता गुलबहार पक्ष के आरोपों के बाद अब मोहम्मद कामिल पक्ष ने भीम आर्मी नेता के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान मोहम्मद कामिल ने गुलबहार पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भीम आर्मी के नेता गुलबहार के पास करोड़ों की संपत्ति कहां से आई इसकी जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से सरकार को करानी चाहिए। कामिल ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व हुए विवाद में गुलबहार पक्ष ने उन पर फायरिंग की थी जिसका वीडियो भी पुलिस को दिया गया है और पथराव भी किया था। गुलबहार के पास अवैध हथियार कहां से आए और गुलबहार के आवास से पुलिस को खाली गोली के खोखे भी बरामद हुए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को निष्पक्ष होकर पूरे मामले की जांच करनी चाहिए दोषी जो भी हो उसके खिलाफ पुलिस को सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। पत्रकार वार्ता में दानिश अली ने कहा कि गुलबहार ने उनके परिवार पर जो आरोप लगाए हैं उसके लिए उन पर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।इतना ही नहीं दानिश ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की गुलबहार की संपत्ति की जांच हो और अवैध हथियार कहां से आए पुलिस को इसकी भी जांच करनी चाहिए। दरअसल एक सप्ताह पूर्व भीम आर्मी नेता और कामिल पक्ष के बीच कमेलपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी जिसमें पुलिस ने दोनों ओर से केस दर्ज किया था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।