July 20, 2025
IMG-20240219-WA0027

हरिद्वार – सिडकुल फोरलेन के दोनों तरफ नाला निर्माण के लिए हो रही खुदाई से निकलने वाली मिट्टी अब खनन माफियाओं के लिए मलाई का काम कर रही है क्योंकि नाले से निकलने वाली मिट्टी से खनन माफियाओं के द्वारा आसपास की कॉलोनियों में भराव किया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ अधिकारी भी इस मलाई पर फिसलते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि जब संबंधित अधिकारियों से इस विषय में बात की जाती है तो वह इधर-उधर की बातें करते हैं इतने ही नहीं कुछ अधिकारी तो फोन तक उठाने के लिए राजी नहीं है। जब जिला खनन अधिकारी काजिम रजा से इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि नाले की पैमाइस कर ली गई है फिलहाल मिट्टी प्राइवेट लैंड पर जमा की जा रही है और बाद में इस मिट्टी से नाले निर्माण के दौरान बची खाली जगह में भरा जाएगा। 

खनन माफिया एक ट्रॉली मिट्टी कीमत बता रहे है ₹1900 रुपए ।

IMG 20240219 214020सिडकुल में खुद नाले से निकलने वाली मिट्टी आपको आसानी से मिल जाएगी लेकिन शर्त यह होगी कि आपको एक मिट्टी ट्राली की कीमत ₹1900 रूपये चुकानी होगी। इतना ही नहीं नाले से निकलने वाली मिट्टी को अवैध रूप से बचने वाले खनन माफिया आपको अधिक मिट्टी खरीदने पर बड़ा डिस्काउंट भी देंगे , यदि तब भी आपको रेट पसंद नहीं आएंगे तो वह आपको कहीं बार कॉल करके नाले से निकलने वाली मिट्टी के लाभ बताएंगे। अवैध रूप से मिट्टी बेचने वाले व्यापारियों के अनुसार अभी आसपास के सभी क्षेत्रों में मिट्टी की परमिशन खत्म हो चुकी है इसलिए अब आपको मिट्टी की अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है अब से पहले यह मिट्टी आपको करीब ₹1600 रुपए में मिल जाती लेकिन अब मिट्टी की कीमत बढ़ गई है।अवैध खनन माफिया का कहना है कि मिट्टी बिल्कुल साफ सुथरी है और अभी तो नाल खुद रहा है इसलिए मिट्टी आपको आसानी से मिल रही है इसके बाद आपको मिट्टी इससे भी ज्यादा महंगी मिलेगी।

क्या कहते है खनन अधिकारी ?

IMG 20240219 213834जिला खनन अधिकारी काजिम रजा बताते है की नाले की पैमाइस कर ली है फिलहाल मिट्टी प्राइवेट लैंड पर जमा की जा रही है और बाद इस मिट्टी से नाले निर्माण के दौरान बची खाली जगह में भरा जाएगा। लेकिन जब खनन अधिकारी से यह पहुंचा गया की यदि ठेकेदार या खनन माफियाओं के द्वारा बिना अनुमति के मिट्टी बेची जा रही है तो इस पर कार्यवाही कब तक की जाएगी तो उन्होंने कहा की आप कैसी बात रहे जब कार्यवाही होगी मैं बता दुगा मतलब यह कहा गलत नही होगा की अभी खनन विभाग के सभी अधिकारी अन्य कामों या आराम करने में व्यस्त हैं इसलिए खनन माफिया मस्त है या फिर कार्यवाही ना करने का कोई और कारण है यह तो खनन अधिकारी या अन्य विभाग ही बता सकता है , फिलहाल तो खनन अधिकारी ने इतना ही बताया है कि जब वह फील्ड में आएंगे तो इस पर कार्यवाही करेंगे अब देखने वाली बात तो यह होगी कि खनन अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई करते भी है या फिर खनन माफिया इस मलाई यूंही लुप्त उठाएंगे।

अब से पहले भी खनन अधिकारी के संज्ञान में आ चुका है यह मामला फिर भी कार्यवाही क्यों नही बड़ा सवाल ?

IMG 20240219 213817हरिद्वार जिला खनन अधिकारी के लिए यह मामला नया नहीं है अब से पहले भी कुछ मीडिया कर्मियों के कैमरे के सामने खनन अधिकारी अपना स्टेटमेंट दे चुके हैं उन्होंने कहा था कि आपके द्वारा मिट्टी परिवहन व अवैध भराव का मामला संज्ञान में लाया गया है और यदि यह सही पाया जाता है तो इस पर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि 4 दिन बीत जाने के बाद भी खनन विभाग यह पता नहीं लग पाया है कि जो मामला खनन अधिकारी के संज्ञान में डाला गया है वह सही है या गलत इसलिए अभी तक खनन विभाग के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नही की गई है। हालांकि खनन अधिकारी इस मामले को छोटा सा मामला बताते हैं लेकिन खनन माफिया इस छोटे से मामले से लाखों का चुना राजस्व विभाग को लगा रहे है।

मसूरी माल रोड पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन – देखे पूरी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *