July 20, 2025
IMG_20241106_112029

अल्मोड़ा – अल्मोड़ा के मौलेखाल में भीषण बस हादसा होने से 36 यात्रियों की जान चले गई तथा 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो वही आज चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लोहाघाट डिपो की लोहाघाट से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस यूके 07 पीए 2812 का स्वाला के समीप कोट अमोड़ी के पास प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गया जिससे बस में सवार 28 लोगों की जान खतरे में आ गई। जैसे ही बस में सवार यात्रियों को बस के ब्रेक फेल होन की जानकारी मिली यात्रियों में हड़कंप व चीख पुकार मच गई और बस बिना ब्रैक के तेजी से ढलान में आगे को बढ़ने लगी पर बस के चालक नारायण दत्त ने हिम्मत व सूझबूझ का परिचय देते बस को गहरी खाई में जाने से बचा लिया और बस को नाली मेंं डाल दिया। जिससेेेेेेे बस वही रुक गई इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली तथा चालक की हिम्मत की सराहना की कुल मिलाकर और एक बड़ी  दुर्घटना होने से टल गई। लोहाघाट डिपो के एजीएम धीरज वर्मा ने बताया कि किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची सभी यात्री सुरक्षित है और दूसरी बस से गंतव्य को चले गए हैं। मालूम हो इस समय लोहाघाट डिपो में कई पुरानी बसें सड़कों पर दौड़ रही है जिनके साथ कब क्या हादसा हो जाए कुछ पता नहीं यात्री जान जोखिम में डालकर इन खटारा बसों में यात्रा करने को मजबूर है लंबे समय से क्षेत्रीय लोग व रोडवेज कर्मी सरकार से 25 नई बसे देने की मांग कर रहे हैं पर अभी तक सिर्फ पांच नई बसें लोहाघाट डिपो को दी गई है लोहाघाट डिपो की वर्कशॉप में भी मैकेनिकों की कमी व स्पेयर पार्ट्स की कमी के चलते बसों की मेंटेनेंस ढंग से नहीं हो पाती है जुगाड़ कर बसो का संचालन यात्रियों की जान जोखिम में डालकर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *