November 17, 2025
jilaadkhari1

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून एवं जिला प्रशासन पौड़ी के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, पौड़ी द्वारा 14 अगस्त 2025 को बालक एवं बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता प्रातः 08:00 बजे से कंडोलिया मैदान से प्रारंभ होकर विभिन्न निर्धारित मार्गों पर संपन्न होगी। बालक वर्ग में अंडर–14 की दौड़ कंडोलिया मैदान से निदेशक विद्यालय शिक्षा कार्यालय तक एवं वापसी तक, अंडर–17 की दौड़ कंडोलिया मैदान से सर्किट हाउस एवं वापसी तक जबकि ओपन वर्ग की दौड़ कंडोलिया मैदान से बंतापानी (खाण्डयूसैंण पेट्रोल पम्प) तक होगी।

jilaadkari4

इसी प्रकार बालिका वर्ग में अंडर–14 की दौड़ कंडोलिया मैदान से निदेशक विद्यालय शिक्षा कार्यालय तक एवं वापसी तक, अंडर–17 की दौड़ कंडोलिया मैदान से सर्किट हाउस एवं वापसी तक जबकि ओपन वर्ग की दौड़ कंडोलिया मैदान से बंतापानी (खाण्डयूसैंण पेट्रोल पम्प) तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है, प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर प्रारंभ से एक घंटे पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *