November 17, 2025
IMG-20250813-WA0040

देहरादून – देहरादून के रायवाला क्षेत्र में कानून और प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त अभियान के बावजूद रायवाला पुलिस की नाक के नीचे अवैध शराब कारोबार खुलेआम चल रहा है। थाने से महज़ 20 कदम दूर स्थित राकेश फैमिली रेस्टोरेंट के भीतर बिना लाइसेंस के बियर बार संचालित हो रहा है, जहां सुबह से लेकर देर रात तक 20 से अधिक टेबलों पर सैकड़ों शराबी जाम छलकाते हैं।Screenshot 20250813 134314 WhatsAppसूत्र बताते है कि यह अवैध बियर बार लंबे समय से सक्रिय है और पुलिस को इसकी पूरी जानकारी है, फिर भी कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। कानून के रखवालों की चुप्पी और प्रशासन का मौन इस बात का संकेत देता है कि या तो कार्रवाई से जानबूझकर परहेज किया जा रहा है, या फिर इस कारोबार को कहीं न कहीं से संरक्षण प्राप्त है।Screenshot 20250813 134322 WhatsAppबिना लाइसेंस शराब परोसना सीधा कानून का उल्लंघन है, लेकिन रायवाला में यह कारोबार दिन-दहाड़े और थाने के साये में फल-फूल रहा है। यह मामला न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, बल्कि नशा मुक्ति अभियान की साख पर भी सीधा धक्का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *