November 17, 2025
AAPDA3

हर्षिल-धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को आई भीषण प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे प्रभावित परिवारों को लगातार शासन-प्रशासन और सामाजिक संगठनों से राहत सामग्री मिल रही है। इसी कड़ी में उत्तरकाशी पुलिस ने बुधवार को धराली गांव पहुंचकर आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें आवश्यक उपयोग की वस्तुएं वितरित कीं।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार अपनी टीम के साथ धराली पहुंचे। यहां उन्होंने गांव के प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और पुलिस-प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

AAPDA

इस दौरान प्रभावित परिवारों को हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड हरिद्वार के सौजन्य से प्राप्त राहत सामग्री वितरित की गई। इसमें कंबल, तिरपाल, जूते-चप्पल, बर्तन सहित कई आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि उनके पुनर्वास और मदद के लिए जिला प्रशासन व पुलिस हर स्तर पर तत्पर है।

गौरतलब है कि 5 अगस्त को आई आपदा में धराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ था। कई मकान, दुकानें और खेत क्षतिग्रस्त हुए, जबकि लोगों को अपने परिजनों और आजीविका का भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे समय में प्रशासन, पुलिस और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार मदद पहुंचाना आपदा प्रभावितों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *