November 17, 2025
राष्ट्रीय पोषण1

आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, गंगा भोगपुर मल्ला, विकासखंड यमकेश्वर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर पोषण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग एवं बाल विकास परियोजना यमकेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

पोषण2

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि नारी और शिशु के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल से ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव मजबूत हो सकती है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे अपने घरों के साथ-साथ समुदाय में भी पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करें। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरु किए गए राष्ट्रीय पोषण अभियान के प्रति आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री की “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” की परिकल्पना अब जमीनी स्तर पर साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएँ समाज के हर वर्ग तक पहुँच रही हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा आशा बहनों के सहयोग से पोषण अभियान को घर-घर तक पहुँचाया जा रहा है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बचन सिंह बिष्ट ने महिला आयोग और बाल विकास विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति नई चेतना जगाने में अत्यंत प्रभावी हैं।

पोषण3

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की गयी। दो महिलाओं को महालक्ष्मी किट, चार शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार, तथा चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई संपन्न की गयी। इसके अलावा नौ कुपोषित बच्चों को पोषण किट और सात किशोरियों को किशोरी किट वितरित कर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान बबिता देवी ने महिला आयोग की अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया, सुपरवाइजर रेखा नेगी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आफरीन ने महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी उपयोगी जानकारी दी।

पोषण444

बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल गौड़ ने बताया कि 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक यमकेश्वर क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के तहत रैलियाँ, प्रतियोगिताएँ और जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में किमसार, घोरगड्डी, बुकण्डी, गंगा भोगपुर मल्ला-तल्ला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र की लगभग 70 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ शामिल हुयी।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *