
बीती दिनों मॉल प्रबंधन ने छोटे दुकानदारों को दिखाया था बाहर का रास्ता,अब खुद जाना पड़ सकता है बाहर
दुकानदारों को परेशान होने की नही है आवश्कता नही ।
मॉल प्रबंधक विकास पुरी ने जानकारी देते हुए बताया की मॉल में मौजूद एक भी दुकानदार को परेशान होने की आवश्कता नही क्योंकि मॉल जैसे चल रहा है वैसे ही चलता रहेगा अब आप को यह समझने की आवश्कता है की अब जो किराया दुकानदारों ने मॉल मैनेजमेंट वसूला करता था वह किराया बैंक वसूले जाएगा।
नोटिस में क्या लिखा यह भी देखें।