हरिद्वार – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पत्नी और प्रज्ञा फाउंडेशन की संस्थापक प्रज्ञा दीक्षित ने एक बार फिर समाज के बीच एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। आज उन्होंने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ज्वालापुर का दौरा कर छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सैनेटरी वेस्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान प्रज्ञा दीक्षित ने कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन वितरित किए और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सैनेटरी नैपकिन के उपयोग के बाद इसका सही निस्तारण बेहद ज़रूरी है, ताकि पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों सुरक्षित रहें।
प्रज्ञा दीक्षित ने बताया कि नगर निकाय द्वारा अब विशेष कचरा संग्रहण वाहन चलाए जा रहे हैं, जिनमें ऐसे मेडिकल वेस्ट को अलग से निस्तारित किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि इस विषय को लेकर झिझकें नहीं, बल्कि स्वयं जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें।
अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि शरीर को पोषण की ज़रूरत होती है और इसके लिए भोजन में आयरन, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स युक्त आहार शामिल करें। साथ ही उन्होंने नियमित दिनचर्या, शारीरिक सक्रियता और साफ-सफाई को स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र बताया।
प्रज्ञा दीक्षित की यह मुहिम न केवल स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में अहम कदम है, बल्कि महिलाओं और किशोरियों को सशक्त बनाने की सोच को भी आगे बढ़ाती है। सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का यह तरीका बताता है कि बदलाव की शुरुआत समाज की जागरूक बेटियों से ही होती है।
